किराये के मकान में रहने वाले मजदूर ने पालिका कर्मियों पर राशन कार्ड निरस्त करने का आरोप लगाते हुये। उपजिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला अशोक नगर निवासी कमल कुमार पुत्र रामसेवक ने उपजिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्षाया है कि उसके परिवार में चार सदस्य हैं। वह भूमि एवं किराये के मकान में रहता है। पालिका कर्मियों द्वारा किये जा रहे अंत्योदय राशन कार्ड के सत्यापन के दौरान उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। जबकि वह पूर्णतः पात्र है। नागरिकों में पालिका कर्मियों द्वारा की जा रही अनियमितता और कार्यप्रणाली से रोष व्याप्त है।
Post a Comment