अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु गश्त कर रही कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब बिक्री करने ले जा रहे एक युवक को धर दबोचा जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गये युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
यह मामला यूपी के जिला कन्नौज का है जहां के ग्राम मझपुरवा चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश कुमार ने अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु गश्त करते समय मुखबिर की सूचना पर बाईपास पर जुनेदपुर मोड़ के पास से नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी मनोज कुमार पुत्र सुरेश चंद्र को दस लीटर अवैध शराब बिक्री करने ले जाते समय धर दबोचा। जिसके बाद उपनिरीक्षक कमलेश कुमार ने पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
Post a Comment