मक्के की फसल बर्बाद कर भुट्टा तोड़ने को लेकर दबंग ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुये उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
जिस पर पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। यह मामला यूपी के जिला कन्नौज का है जहां के नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी शिवानी पत्नी राम कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दर्षाया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनियानी निवासी ओमप्रकाश पुत्र मैकूलाल ने उसके खेत पर खड़ी मक्के की फसल के भुट्टे तोड़ दिये। जिसका विरोध करने पर उक्त युवक ने उसके साथ गाली गलौज करते हुये उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Post a Comment